वैलेंटाइन डे वीक (valentine day week) चल रहा है पांच ने किया रोमांटिक सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान इन कलाकारों की हुई एंट्री-आइए जानते हैं और अधिक जानकारी!

नमस्कार दोस्तों आप सभी को पता है कि वैलेंटाइन डे वीक (valentine day week) चल रहा है अगर आप इस विषय में इंटरेस्टेड है तो हमारी वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करें अगर आपको अन्य न्यूज़ संबंधित जानकारी लेनी है तो हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

आप सभी दोस्तों को पता हो है। की वैलेंटाइन वीक (valentine day week) चल रहा है तथा इसके चलते वेलेंटाइन वीक में G5 ने किया रोमांटिक सीरीज के दूसरे सीजन का एलान दो कलाकारों की हुई धमाकेदार एंट्री

56be3fdd37bc7

सभी दोस्तों को बता दें की नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड (best friend) का पहला सीजन 2020 में आया था। जिसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। यह सीरीज सुमृत शाही की इसी नाम की किताब का रूपांतरण है। इसकी कहानी दो अच्छे दोस्तों के बारे में इर्द-गिर्द घूमती है। नकुल ने सीरीज में सुमेर और अन्या ने तानी का किरदार निभाया था। जो एक दूसरे के लिए कॉम्प्लिकेटेड फीलिंग्स से गुज़र रहे हैं। उनके लिए यह किरदार निभाना एक फीलिंग की तरह चल रहा था। वे समझ रहे थे पता नहीं यह कैसा दौर चल गया है।

वैलेंटाइन डे (valentine day) आइए जानें क्या है

आप सभी प्रिय दर्शकों को यह भी पता होगा कि करण वाही नेवर किस योर BEST FRIEND 2 में करण सक्सेना की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। और सारा जेन डायस लावण्या की भूमिका में नजर आएंगी। जिसका लंदन में एक बड़ा फिल्म प्रोडक्शन हाउस है। जैसे ही ये दो नए पात्र सुमेर और तानी के जीवन में शामिल होते हैं। वैसे ही उनकी एंट्री जटिलताओं, ड्रामा, नई भावनाओं और नए संबंधों को जन्म देती है।

नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड 2 (best friend 2) में इन चारों कलाकारों के अलावा जावेद जाफरी,निक्की वालिया जैसे कलाकार नर आएंगे। 8 episode की सीरीज का premiere 2022 के अंत में G5 पर होगा। करण वाही ने दूसरे सीजन में अपनी एंट्री को लेकर कहा नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड एक युवा, प्रगतिशील और रिलेटेबल सीरीज है।

दिलचस्प कहानी वैलेंटाइन डे (valentine day):-

आप सभी जानते हैं। कि आज के युवाओं के बारे में है। लेखकों ने दोस्ती, प्यार और फिर से जगाने वाले रोमांस पर अपने दृष्टिकोण को साझा करने का प्रयास किया है। जो बहूत थी आज के समय में दिलचस्प होता जा रहा है।

1969266 1146050863

सभी प्रिय दोस्तों को बता दूं की सारा जेन डायस ने कहा कि मैं नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड S2 का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। शूटिंग एक लंबी छुट्टी की तरह थी। क्योंकि कलाकारों और क्रू बेस्टीज की तरह एक दूसरे से घुल-मिल गए थे। एक यंग और वाइब्रेंट सीरीज का हिस्सा बनना हमेशा रीफ्रेशिंग होता है और मैं गारंटी दे सकती हूं कि दर्शकों के लिए भी यह शो ताजा हवा के झोंके की तरह होगा। इस तरह वैलेंटाइन डे वीक (valentine day week) मनाया जा रहा है। सभी दोस्तों को बता दें इसकी अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे तथा लगातार हमारी पोस्ट पढ़ते रहिए।

प्रिय सभी दोस्तों से आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें धन्यवाद!!!!!