
5G in India: बहुत जल्द भारत में 5जी नेटवर्क सर्विस (5G Network Service) की शुरुआत हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार देश की प्रमुख दो टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) सबसे पहले 5जी सर्विस (5G Service in India) को शुरू करने वाली है। उम्मीद है कि कंपनी इस महीने के अंत यानी अगस्त के अंत में 5जी सर्विस को शुरू (5G Launch Date in India) कर सकती है।
ऑफिशियली इस दिन लॉन्च होगा 5G
लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो 29 सिंतबर के दिन इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का उद्धाटन प्रोग्राम के दौरान भारत सरकार 5जी को पेश करेगी। हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि जल्द से जल्द 5जी सर्विस को पेश किया जाएगा। साथ में ये भी जानकारी दी थी कि 4G स्पीड की तुलना में 5जी (5G Speed) 10 गुना तेज होगा।
पहले फेज में 13 शहरों का नाम शामिल
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत पहले चुनिंदा शहरों में 5जी सर्विस को शुरू किया जाएगा, जो कि फेजवाइज शुरू किया जाएगा। पहले फेज में चुनिंदा शहरों का नाम शामिल है जो सबसे पहले फास्ट स्पीड नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे। 5जी सर्विस को पहले फेज में केवल 13 शहरों में शुरू किया जाएगा।
भारत के कौनसे शहरों में शुरू होगी 5G सर्विस
- दिल्ली
- गुरुग्राम
- मुंबई
- पुणे
- बेंगलुरु
- अहमदाबाद
- कोलकाता
- लखनऊ
- गांधीनगर
- चंडीगढ़
- हैदराबाद
- चेन्नई
- जामनगर
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पहले फेज में शामिल इन 13 शहरों के सभी लोगों को पहले रोलआउट में 5G सर्विस का लाभ नहीं हो सकेगा। इन शहरों में भी पहले चुनिंदा क्षेत्र होंगे जहां पर पहली बार रोलआउट होने पर 5जी सर्विस पहुंच सकेगी। इन शहरों के सभी क्षेत्रों में 5जी सर्विस पहुंचने में समय लगेगा।