Ashram Season-3 Teaser: आश्रम सीजन 3 का ट्रेलर हुआ जारी, आगे की कहानी होगी पूरी.. | Ashram 3 Teaser बॉबी देओल (Bobby Deol) की मचअवेटेड वेब सीरीज ‘आश्रम 3‘ (Ashram 3) का टीजर रिलीज हो गया है. 1 मिनट 11 सेकेंड के टीजर में बॉबी देओल बाबा के चोले में अपने आश्रम में लोगों के साथ नजर आ रहे हैं.
UietKanpur News Portal: Ashram 3 Teaser बॉबी देओल ( Bobby Deol ) की मचअवेटेड वेब सीरीज ‘आश्रम 3‘ (Ashram 3) का टीजर रिलीज हो गया है. 1 मिनट 11 सेकेंड के टीजर में बॉबी देओल ( Bobby Deol ) बाबा के चोले में अपने आश्रम में लोगों के साथ नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लोग उनके नाम के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे बाबा की भक्ति पूरे देश में फैल चुकी है.
Read Also… Shilpi Raj Viral Video: भोजपुरी सुपर स्टार शिल्पी राज का YouTube पर वायरल विडिओ पूरा देखे अभी…
इस छोटे से टीजर में जहां बाबा निराला ( Baba Nirala ) के भक्ति में लीन लोगों को दिखाया गया है तो वहीं टीजर के आखिर में एक ऐसा डायलॉग बोला गया है जो पूरे इस टीजर में जान डाल देता है. ये डायलॉग है- ‘एक बार जो आश्रम आ गया ना, तो कोई यू टर्न तो ना है.’
Read Also…. The Conversion मूवी का सबसे बेस्ट सीन, जिसे देखकर आपकी रूह काँप जायेगी…
‘आश्रम 3′ ( Ashram Season 3 ) वेब सीरीज का टीजर को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. जिसे देखकर इतना तो साफ है कि फैंस ‘आश्रम 3’ ( Ashram Season 3 ) का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फैंस के इस एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए इस वेब सीरीज के ट्रेलर की डेट का ऐलान भी कर दिया गया है. ये ट्रेलर 13 मई को रिलीज होगा. हालांकि किस वक्त ये ट्रेलर रिलीज होगा इसके बारे में कोई जानकारी फिलहाल नहीं है.
Read Also… Relationship: पत्नी से 4 बाते हमेशा छिपाकर रखनी चाहिए, वर्ना रिश्ता टूटने में देर नही लगती…