कोरोनावायरस [covid-19] की तीसरी लहर में 70 से कम मिले संक्रमित – आइयें जाने

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको कोरोनावायरस [covid-19] की तीसरी लहर में हुए संक्रमित लोगों के बारे में बताइए। जैसे कि आप सभी ने देखा होगा कोरोनावायरस की पहली दूसरी लहर में बहुत अधिक व्यक्तियों की मृत्यु और संक्रमित हुए हैं तथा बहुत व्यक्ति ठीक भी हुए हैं। और कोरोनावायरस को देखते हुए अब इसकी तीसरी लहर भी आ गई है। जिसमें अब किसी लहर से संबंधित हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे। और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें।

Article hero

Read More ….. हिजाब को लेकर बड़ा विवाद पाकिस्तान (Pakistan) और अमेरिका (America) के बयानों पर,विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब -आइए जानिए अन्य जानकारी!

कोरोनावायरस [covid-19] को देखते हुए अगर बात की जाए तो पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी यहां पर कोरोना की तीसरी लहर अब धीमे पड़ने लगी है। आप सभी साथियों को बता दें कि यहां पर तीसरी लहर में पहली बार 70 से कम मरीज मिले। अगर लेकिन अब बात की जाए तो यहां मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। हमें भी ऐसा लग रहा है कि यहां पर अब राहत मिल गई है। शनिवार को कुल 6000 लोगों में जिसमें 158 व्यक्तियों की जांच में 64 संक्रमित मिले। जिले में कोरोना [covid-19] मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हजार 425 हो गई है। वहीं, शनिवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। लेकिन ग्राम वासियों का कहना है कि हमारे गांव में कोरोनावायरस बड़ी तेजी से कम होता जा रहा है। विभिन्न प्रखंडों में पांच से भी कम एक्टिव केस रह गए हैं। लेकिन हम बात करें दो वहीं, जिले के अधिकांश कोविड अस्पताल भी खाली हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग टीम का मानना है कि अब लगातार केस घटने की उम्मीद जताई जा रही है। और कांतिलाल अस्पताल व परसुडीह स्थित सदर अस्पताल भी खाली हो चुका है। वहीं, टाटा मुख्य अस्पताल {TMH} व महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल में लगभग दो दर्जन मरीज भर्ती हैं। बाकी लगभग 300 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। फिलहाल किसी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है। कोरोनावायरस [covid-19] की स्थिति अब लगातार घटने की उम्मीद लग रही है। क्योंकि एक्टिव केस कम होते जा रही है।

images

लगभग 6 हजार लोगों का लिया गया सैंपल

कोरोनावायरस [covid-19] को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों से शनिवार को कुल लगभग 6000 लोगों का का ही सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इनकी कोरोनावायरस [covid-19] की रिपोर्ट आज आने की उम्मीद लगाई जा रही है। जिले में अभी तक कुल 23 लाख 18 हजार 345 लोगों की जांच हो चुकी है। और उसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग टीम कुछ अहम फैसला या फिर अन्य कोई कार्य करेगी।

कोरोनावायरस [covid-19] के 102 मरीज हो चुके ठीक

कोरोनावायरस [covid-19] को लेकर आजकल बहुत सी खबरों में बताया जा रहा है कि अस्पतालों में भर्ती कुल 102 मरीज शनिवार को ठीक होकर घर भेज दिए गए हैं। लेकिन इसके चलते जिले में अभी तक कुल 67 हजार 900 मरीज ही ठीक हो पाए हैं। आप सभी को बता दें कि अभी तक जिले का रिकवरी रेट 97.89 प्रतिशत है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग टीम अभी तक जुटी हुई है।

Read More …. वैलेंटाइन डे वीक (valentine day week) चल रहा है पांच ने किया रोमांटिक सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान इन कलाकारों की हुई एंट्री-आइए जानते हैं और अधिक जानकारी!

प्रिय साथियों आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी तथा इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करें और हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें धन्यवाद!!!!!!!

JOIN TELEGRAM GROUPCLICK HERE
HOME PAGECLICK HERE