Ration Card Update 2023: राशन कार्ड में एक नया अपडेट, फ्री राशन को लेकर हुए बड़े बदलाव

Ration Card Update 2023: देश के करोड़ो लोगो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है अगर आप भी मुफ्त / फ्री राशन योजना ( Free Ration Yojana ) का लाभ ले रहे है तो सरकार ने आज से योजना में बधुत बड़ा बदलाव किया है. आज से नए साल पर 81 करोड़ से अधिक लोगो को एक साल तक मुफ्त अनाज दिया जायेगा. सरकार ने आज से इस योज़ना की शुरुआत कर दी है. प्रधानमंती गरीब कल्याण अन्न योजना ( Pradhanmantri Gareeb Kalyan Ann Yojana ) के तहत वर्तमान में 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. आज के इस लेख में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है. यदि आपको यहाँ जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरुर करे…..

साल भर मिलेगा मुफ्त राशन –

केंद्र की सरकार ने जनवरी से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा ( National Food Safty Authority of India ) के तहत नियमों में बदलाव किया है सरकार ने कहा है की आज से दिसम्बर 2023 तक 81.35 करोड़ ( cror ) लोगो को मुफ्त राशन मिलेगा. खाद्य मंत्रालय ( Food Department ) ने कहा की एक जनवरी से 31 दिसम्बर 2023 तक सभी लाभार्थियों से कोई राशन शुल्क नही लिया जाएगा. अर्थात राशन फ्री में वितरित किया जायेगा.

2 लाख करोड़ का इस योजना में होगा खर्च –

केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए अनुमान लगाया है की लगभग 2 लाख करोड़ रूपये का खर्च इस योजना में होगा. जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके की सभी को इस योजना का लाभ मिल रहा है या नही . बाकि सरकार एक बड़ी योजना पर काम कर रही है तो निश्चित रूप से आने वाले समाया में लाभार्थियों को बहुत से लाभ देखने को मिलेंगे.

खाद्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन –

खाद्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों में कहा गया है की सरकार नई खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाखों लोगो को मुफ्त राशन मुहैय्या कराएगी. प्रधानमंत्री ग्रेब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्ड धारको को यह सुविधा दी जा रही है. सरकार ने यह सुविधा कोरोना काल में शुरू की थी. अब इसे पुरे साल के लिए 1 रुपया भी खर्च किये बिना लागू किया जा रहा. जिससे की लोगो को अन्न की सुविधा प्राप्त हो सके और कोई भी भूका न सोये.

नोट: यहाँ पर आपको सरकारी योजना , सरकारी अपडेट आदि से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.