UP Super TET Notification 2022: उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा से सम्बंधित बड़ी खबर, जल्दी देखे

UP Super TET Notification 2022: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा हमारे उत्तर प्रदेश राज्य में यूपी सुपर टीईटी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है तथा यूपी सुपर टीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश राज्य में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा है और इस परीक्षा के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है तथा यूपी सुपर टीईटी परीक्षा के लिए 15 अगस्त 2022 सोमवार के पश्चात आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नोटिफिकेशन को जारी किया जाएगा और इस नोटिफिकेशन में परीक्षा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी उम्मीदवारों को प्रदान की जाएगी तथा आपको सलाह दी जाती है कि आप समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन की जांच करती रहें और अपनी तैयारियों में पूरी निष्ठा के साथ जुटे रहे.

up super tet

जैसा कि आप सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य में इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है और इस परीक्षा के माध्यम से हजारों युवाओं के सपनों को भी पूरा किया जाता है तथा प्रत्येक वर्ष उत्तर प्रदेश राज्य के उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और पात्र उम्मीदवारों को उनकी योग्यता अनुसार पद प्राप्त होते हैं तथा यूपी सुपर टीईटी नोटिफिकेशन के माध्यम से वर्तमान समय में लगभग 17,000 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी और इस वर्ष इन सभी पदों पर माध्यमिक तथा प्राथमिक कक्षा के सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति की जाएगी तथा UP Super TET Notification से जुड़ी आवश्यक जानकारी के लिए आप इस लेख के प्रत्येक शब्द को ध्यानपूर्वक पढ़ें.

यूपी सुपर टीईटी नोटिफिकेशन अवलोकन (UP Super TET Notification – Overview)

1परीक्षा का नामयूपी सुपर टीईटी नोटिफिकेशन
2बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड
3कंडक्टिंग बॉडीउत्तर प्रदेश सरकार
4सत्र 2022-23
5परीक्षा तिथिजल्दी अपडेट करेंगे
6रिक्त पदों की संख्यालगभग 17,000 पद
7पद का नामयूपी प्राथमिक या माध्यमिक शिक्षक
8अधिसूचना दिनांकअगस्त 2022
9आवेदन शुरू होने की तिथि-/ -/ 2022
10अंतिम तिथी -/ -/ 2022
11आवश्यक शैक्षणिक योग्यता/पात्रताB.Ed या D.Ed की डिग्री
12आयु सीमा21 वर्ष से 40 वर्ष तक
13आवेदन शुल्क₹600 एवं ₹400
14आवेदन प्रकारऑनलाइन
15आधिकारिक वेबसाइटhttps://updeled.gov.in/

यूपी सुपर टीईटी के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important documents for UP Super TET)

  • आवेदन कर्ता की कक्षा 10वीं की अंकसूची
  • आवेदन कर्ता की कक्षा 12वीं की अंकसूची
  • B.Ed या D.Ed या B.El.Ed या D.el.Ed डिग्री
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • सामग्र आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • रोजगार पंजीयन
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर एवं फिंगरप्रिंट आदि

यूपी सुपर टीईटी नोटिफिकेशन विवरण (UP Super TET Notification – Details)

  • यूपी सुपर टीईटी नोटिफिकेशन को उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा |
  • यूपी सुपर टीईटी नोटिफिकेशन को 15 अगस्त 2022 सोमवार के पश्चात https://updeled.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा |
  • यूपी सुपर टीईटी नोटिफिकेशन में परीक्षा से जुड़ी संपूर्ण जानकारी नियत होगी और यूपी सुपर टीईटी परीक्षा के लिए आवश्यक जानकारी निम्नानुसार है :-
    • आयु सीमा :-
    • आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 21 वर्ष
    • आवेदन कर्ता की अधिकतम आयु 40 वर्ष
  • आवेदन शुल्क :-
    • सामान्य , यूआर एवं ओबीसी = लगभग ₹600
    • एससी, एसटी तथा पीडब्ल्यूडी = लगभग ₹400

यूपी सुपर टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for UP Super TET Exam)

  • यूपी सुपर टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से संपन्न करवाई जाएगी |
  • इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट का चयन करना होगा |
  • जब आप आधिकारिक वेबसाइट के लिंक का चयन करेंगे आप होम पेज में प्रवेश कर जाएंगे |
  • अब होम पेज पर आपको “एप्लीकेशन फॉर्म फॉर यूपी सुपर टीईटी 2022” के विकल्प का चयन करना होगा |
  • अब उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त होगा |
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी ध्यान पूर्वक नहीं होगी |
  • अब आप मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करेंगे |
  • अब आपको वर्ग अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा |
  • इसके पश्चात आप ध्यान पूर्वक कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन का चयन कर सकते हैं |
  • अतः इस प्रकार आप यूपी सुपर टीईटी परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे तथा आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को अवश्य निकालें

Ration Card Update 2022

MP Laptop Yojana 2022

Ration Card New List 2022

Ashram Season-3 Teaser Release

शैक्षणिक योग्यता :-

1.कक्षा 10वीं की अंकसूचीClass 10th Marksheet
2.कक्षा 12वीं की अंकसूचीClass 12th Marksheet
3.स्नातक की डिग्रीBachelor Degree
4.B.Ed या D.Ed या B.El.Ed या D.el.Ed की डिग्रीDegree of B.Ed or D.Ed or B.El.Ed or D.el.Ed
5.स्नातक स्तर की पढ़ाई..!Graduation.

यूपी सुपर टीईटी परीक्षा विवरण (UP Super TET Exam – Details)

  • यूपी सुपर टीईटी परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है |
  • यूपी सुपर टीईटी परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है और इस परीक्षा का आयोजन केवल उत्तर प्रदेश राज्य में किया जाता है |
  • यूपी सुपर टीईटी परीक्षा के लिए केवल उत्तर प्रदेश राज्य के उम्मीदवार पात्र हैं तथा परीक्षा के माध्यम से सहायक शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है |
  • यूपी सुपर टीईटी परीक्षा का आयोजन कुल 2 चरणों में किया जाता है और प्रथम चरण को पेपर-01 और द्वितीय चरण को पेपर-02 कहा जाता है |
  • यूपी सुपर टीईटी परीक्षा का पेपर 1 पास करने वाली उम्मीदवार प्राथमिक कक्षा में सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त होते हैं |
  • यूपी सुपर टीईटी परीक्षा के पेपर 2 को पास करने वाले उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाता है |
  • यूपी सुपर टीईटी परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की संख्या 150 रहती है और प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित समय सीमा निश्चित रहती है |
  • यूपी सुपर टीईटी परीक्षा के सभी प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय प्रदान किया जाता है और इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं किया जाता तथा परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का विषय अनुसार विवरण निम्नलिखित है :-
क्र.सं.विषयनिर्धारित अंक
1भाषा- हिंदी, अंग्रेजी & संस्कृत40
2विज्ञान10
3गणित20
4पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान10
5शिक्षण पद्धति10
6बाल मनोवैज्ञानिक10
7सामान्य विज्ञान एंव करेंट अफेयर्स30
8तार्किक ज्ञान05
9सूचना प्रौद्योगिकी05
10रीजनिंग10
: >कुल150 अंक