Bollywood की वो अभिनेत्री जो शादी से पहले हुई गर्भवती

हमारे देश में कई तरह के स्टीरियोटाइप मौजूद है. लेकिन समय के साथ लोग मॉडर्न ख्यालात के होते जा रहे है और ये साडी स्टीरियोटाइप धीरे धीरे टूटती जा रही है. लेकिन शादी के पहले प्रेगनेंसी एक ऐसी चीज जिसे भारतीय समाज आज भी स्वीकार नही करता.

हालाँकि बॉलीवुड में कई ऐसी सेलिब्रिटीज रही जिन्होंने शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर समाज की परवाह किये बगैर अपने बच्चे पर ध्यान दिया और अपनी शर्तों पर जिंदगी जी.  इनमे केवल नई बॉलीवुड सिलेबस ही नहीं बल्कि 80 और 90 के दशक की कई एक्ट्रेस भी शामिल है.

नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी. वे शादी से पहले प्रेग्नेंट थी. क्योंकि शादी के दो महीने बाद ही नेहा ने इन्टरनेट पर अपने प्रेग्नेसी की खबर देकर सबको चौंका दिया था. अभी कपल की एक बेटी है.

नेहा कक्कड़ 

नेहा धूपिया  

नेहा धूपिया शादी से पहले अपने पीटीआई अंगद बेदी से प्रेग्नेंट थी. हालाँकि दोनों ने इस बात को काफी समय तक सबसे छुपा कर रखा. लेकिन महीनों तक इसे छुपाने के बाद कपल ने माना की शादी से पहले नेहा प्रेग्नेट थी.

कोंकणा सेन शर्मा 

कोंकणा और रणवीर शोरे ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी, क्योंकि कोंकणा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गयी थी. शादी के कुछ महीने बाद उन्होंने भी अपनी प्रेगनेंसी की खबर सार्वजानिक की थी.

नताशा स्टेनकोविक

नताशा स्तेनकोविक भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पाण्ड्य के साथ कई महीनो से अफयेर में थी. मिडिया में अक्सर दोनों के अफेयर की चर्चा होती रहती थी. जब नताशा शादी से पहले प्रेगनेट हुई तो दोनों ने जल्दबाजी में जनवरी 2020 में सगाई कर ली थी.

नीना गुप्ता 

नीना गुप्ता वेस्ट इंडीज के महान क्रिकेट खिलाडी विवियन रिचर्ड्स को डेट करती थी. वो भी रिलेशनशिप के दौरान प्रग्नेट हुई तो विवियन रिचर्ड्स ने अपनी पहली पत्नी को तलक देकर नीना से शादी की.

श्रीदेवी 

इस लिस्ट में दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम भी शामिल है. श्री देवी बॉलीवुड की एक और ऐसी अभिनेत्री थी तो शादी से पहले गर्भवती हो गयी थी. बोनी कपूर से शादी करने से पहले वो 7 महीने की गर्भवती थी.

सारिका 

एक समय कमल हसन और साउथ एक्ट्रेस सारिका के लव अफयेर ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थी. साउथ की यह मशहूर अभिनेत्री शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गयी थी.