जानिए एक मैच में आईपीएल चीरलीडर्स कितना कमाती है ?

आईपीएल 2022 में मैदान में चौके और छक्के लगने पर जलवा बिखेरने वाली चेअरलीडर्स नदारत दिखी. जो की 2019 के आईपीएल में आखिरी बार दिखी थी.

मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर मैच के लिए चीअरलीडर्स को 6000 रूपये और मैच जितने पर 3000 रूपये तथा बोनस दिया जाता है.

फ्रेंचाईजी की तरफ से आयोजित पार्टी में अपीयरेंस के लिए उन्हें अलग से पैसा दिया जाता है. वही पार्टी में परफोर्म करने पर उन्हें 5000 रूपये से 12000 रूपये तक अलग से मिलते है.

तथा फोटो शूट के लिए चीअरलीडर्स को 5000 रूपये अलग से दिए जाते है. हर साल उन्हें इन्क्रीमेंट भी मिलता है जो की 12 से 15 प्रतिशत तक होता है.

आईपीएल के पिछले दो सीजन से मैदान में चीअरलीडर्स का जलवा नही बिखरा है. कोरोना के कारण इन्हें आईपीएल से दूर रखा गया है.

आईपीएल से सम्बंधित सभी अपडेट के लिए क्लिक करे